भारत की टॉप ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां

अगर आप घर बैठे किसी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी सबसे आसान और बेहतरीन नौकरियों में से एक है। क्योंकि यहां आप आराम से घर बैठे काम करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकी keyboarding और टाइपिंग स्किल्स अच्छी है, तो ये डाटा एंट्री नौकरियां सिर्फ आपके लिए ही बनी हैं।

आप में से कुछ लोग यह सोच रहे होंगे कि भला यह Data entry kya hai? दरअसल डाटा एंट्री एक ऐसा काम है, जहां डाटा को एक डॉक्यूमेंट से दूसरे डॉक्यूमेंट में ऑर्गनाइज्ड तरीके से एंटर किया जाता है। इसके अलावा बिना इन्वेस्टमेंट के और कई ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां हैं, जिन्हें आप अपने घर बैठे आराम से शुरू कर सकते हैं।

अगर आप एक स्टुडेंट हैं या फिर आप हमेशा पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में रहते हैं, तो डाटा एंट्री नौकरी करके आप घर बैठे आराम से अपनी एक साइड इनकम कमा सकते हैं। ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां लोगों को अपनी तरफ बहुत अट्रैक्ट करती हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि आज के समय में लोग घर बैठकर काम करने के कल्चर को अपना रहे हैं। इसके अलावा कुछ प्लेटफ़ॉर्म या कंपनियां ऐसी भी हैं, जहां आप पार्ट टाईम नौकरी न करके फुल टाइम बेसिस पर भी ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। लेकिन ज्यादातर प्राइवेट कंपनियां ऐसे कामों के लिए पार्ट टाइम काम करने वाले लोगों या फ्रीलांसरों को ही नौकरी पर रखती हैं।

आइए अब हम आपको कुछ ऐसी नौकरियों और प्लेटफार्मों के बारे में बताते हैं, जहां आप वाकई घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां पा सकते हैं।

डाटा एंट्री जॉब्स कौनकौन सी हैं?/What are Online Data Entry Jobs?

डाटा एंट्री क्या होता है? ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी एक तरह की कंबाइन काम करने वाली नौकरी है। जिसमें डाटा एंट्री, वेब रिसर्च और टाइपिंग से जुड़े कई प्रोसेस शामिल होते हैं। आसान शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट सोर्स से डाटा को ढूंढकर और उसे ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा करना ही डाटा एंट्री कहलाता है। इस प्रोसेस को करने के लिए टाइपिंग और अलग अलग सोर्स से डाटा इकट्ठा करने में स्किल्स की बहुत जरूरत होती है।

इसके अलावा कभी-कभी डाटा ढूंढने के साथ, उसे सिस्टेमेटिक तरीके से डालने की जरूरत भी इसमें होती है। यहां ऑनलाइन निकाले गए डाटा को कंप्यूटर पर आगे इस्तेमाल करने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद से डिजिटल रूप में बदल दिया जाता है।

देखा जाए तो आज के समय में डाटा एंट्री नौकरियां, महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में सबसे ज्यादा pay करने वाली जॉब्स में से एक हैं।

डाटा एंट्री नौकरियों के टाइप्स

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी कई तरह की होती हैं। इनमें से ज्यादातर नौकरियां एक जैसी होती हैं, हालांकि इनमें पेमेंट हमेशा एक जैसा नहीं रहता है।  कुछ कॉमन डाटा एंट्री नौकरियों के टाइप्स इस तरह से हैं:

आमतौर पर मिलने वाली डाटा एंट्री नौकरियां / Basic data entry jobs

इन नौकरियों के लिए आपको कंप्यूटर या प्रोग्राम में इंफॉर्मेशन टाइप करने की कोई ज़रूरत नहीं होती है। यहां बस इंफॉर्मेशन को एक डॉक्यूमेंट से कॉपी कर, दूसरे डॉक्यूमेंट में पेस्ट करना होता है। इसके अलावा अगर आपके पास कोई एक्स्ट्रा स्किल्स या फिर किसी फील्ड में जैसे कि अकाउंटिंग या कस्टमर सर्विस में आपको नॉलेज और एक्सपीरियंस है, तो इस तरह की ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरी, आपके लिए एकदम सही हो सकती है। शुरुआती समय में इस डाटा एंट्री नौकरी के जरिए आप सालाना 1.7 लाख रुपए कमा सकते हैं।

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां/ Online Data Entry Jobs

इस तरह की नौकरियों को आप किसी लाइब्रेरी या कम्युनिटी कॉलेज की मदद से पा सकते हैं। इस तरह के ऑनलाइन काम को करने के लिए आपको अपना ज्यादातर समय घर से इंटरनेट एक्सेस वाले कंप्यूटर पर काम करने में बिताना होता है। इसलिए आपके पास फोन लाइन और वायरलेस राउटर दोनों का अच्छा कनेक्शन होना चाहिए। आज के समय में स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों की कमी नहीं हैं और इस तरह की नौकरी को करने के लिए आसानी से अपने डेली शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है। इस तरह की ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियों में आप सालाना 1.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।

Formatting डाटा एंट्री नौकरियां/  Formatting Data Entry Jobs

इस तरह की नौकरी में आपको बायोडाटा या रिपोर्ट जैसे टेक्स्ट डॉक्यूमेंट में हेडर, फ़ूटर और बुलेट्स डालकर डॉक्यूमेंट को फॉर्मेट करना होता है। इसके साथ ही आपको यह भी देखना होता है कि फॉर्मेट किए गए सभी रेफरेंस सही हैं भी या नहीं। ताकि आगे चलकर जब कोई और किसी इंसान उसका प्रिंट आउट निकाले तो आपका काम प्रोफेशनल लगे। फॉर्मेटिंग डाटा एंट्री के काम को करने वाला इंसान सालाना 1.5 से 2 लाख रुपए कमा सकता है।

Conversion डाटा एंट्री नौकरियां/ Conversion Data Entry Jobs

Conversion डाटा एंट्री में आपको नंबर्स को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलना होता है। इस तरह से डाटा को एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में बदलने को डाटा conversion के नाम से जाना जाता है।

ये डाटा conversion, डाटा को साथ में जोड़ने के प्रोसेस में एक बहुत बड़ा रोल प्ले करता है। इसके साथ ही ये phase डाटा को असल में या ओरिजिनली तैयार किए गए डेटाबेस या एप्लिकेशन के अलावा, किसी दूसरे डाटाबेस या एप्लिकेशन में पढ़ने, उसमें कुछ बदलाव करने और उसके आगे इस्तेमाल करने को आसान बनाता है। आमतौर पर conversion डाटा एंट्री नौकरियों के लिए, सालाना 3 से 6 लाख रुपए सालाना सैलरी दी जाती है।

भारत की टॉप ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां

ऑनलाइन डाटा एंट्री नौकरियां कई तरह की होती हैं। इसलिए आइए आज हम आपको लोगों की सबसे पसंदीदा डाटा एंट्री नौकरियों के बारे में बताते हैं।

डाटा एंट्री क्लर्क/ Data Entry Clerk

इस प्रकार के डाटा एंट्री काम में आपको कई अलग तरह की इंफॉर्मेशन की इनपुट्टिंग करने की जरूरत होती है। ये एक तरह से नंबरों से जुड़ा हुआ है, जैसे एक्सेल और वर्ड फ़ाइलों में कुछ नंबरों को दर्ज करना, या प्रेजेंटेशन और कोई और तरह के डॉक्यूमेंट बनाना। लेकिन आमतौर पर इसमें दिए गए डाटा को दूसरे फॉर्मेट में इनपुट करना शामिल है।

स्किल्स

  • Organisational स्किल्स
  • जल्दी टाइप करने की स्किल्स
  • बारीकी से ध्यान देने की स्किल्स
  • कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी

सैलरी

डाटा एंट्री क्लर्क को सालाना 1.7 लाख रुपए तक मिलते है।

 ट्रांसक्रिप्शनिस्ट/Transcriptionist

आमतौर पर एक Transcriptionist का काम पढ़ाई के सेक्टर से जुड़ा हुआ होता हैं। इस काम में पढ़ाई से जुड़ी ऑडियो फ़ाइलों को टेक्स्ट फॉर्म में कन्वर्ट करना भी शामिल होता है। इसके लिए कुछ कंपनियां कैंडिडेट्स की स्किल्स की जांच करने के लिए, उनका टेस्ट लेती है फिर उनको काम पर रखती हैं।

स्किल्स

  • Organisational स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • टाइम को मैनेज करने की स्किल्स
  • टाइपिंग स्किल्स

सैलरी

एक Transcriptionist की एनुअल सैलरी 2.5 लाख रुपए तक रुपए है।

ट्रांसलेटर/ Translator

डाटा एंट्री के फील्ड में अगर सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कोई नौकरी है, तो वो नौकरी ट्रांसलेटर की हैं। अगर आप किसी फॉरेन लैंग्वेज में महारत हासिल कर लेते हैं, तो इंटरनेशनल कस्टमर्स के साथ काम करने का भी मौका भी इसमें आपको मिलता है।

Translator एक आसान सा टाइपिंग करने का काम है क्योंकि इसमें आपको केवल बुक्स और आर्टिकल पर काम करना होता है। यहां सिर्फ आपको दिए गए डाटा को अपनी उस लैंग्वेज में बदलना होता है, जिसमें आपने महारत हासिल की है।

स्किल्स

  • फॉरेन लैंग्वेज की अच्छी जानकारी
  • लिखने की स्किल्स
  • रिसर्च करने की स्किल्स
  • Cultural स्किल्स

सैलरी

Translator की नौकरी करके कोई भी इंसान आसानी से सालाना 4 लाख रुपए कमा सकता है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर/ Data Entry Operator

डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम डाटा एंट्री के लिए डॉक्यूमेंट को तैयार करना, उसे जोड़ना और sort करना होता है। इसके अलावा वे काम शुरू करने से पहले डाटा की रिसिप्ट की जांच भी करते हैं। इस तरह के डाटा एंट्री जॉब में डाटा को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में दर्ज करना भी शामिल होता है।

स्किल्स

  • बारीकी से ध्यान देने की स्किल्स
  • मल्टीटास्किंग स्किल्स
  • लिखने और बोलने की स्किल्स

सैलरी

डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना 1.7 लाख रुपए सैलरी मिल सकती हैं।

टाइपिस्ट/ Typist

टाइपिस्ट के काम में टेक्स्ट डॉक्यूमेंट्स, रिपोर्ट की जानकारी को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में दर्ज करना शामिल होता है।

स्किल्स

  • तेज टाइपिंग
  • वर्ड प्रोसेसिंग टूल स्किल्स
  • कंप्यूटर की जानकारी

सैलरी

किसी टाइपिस्ट की सालाना सैलरी 1.5 लाख रुपए होती है।

Leave a Comment